ब्रिस्बेन: ऐसी खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन में सख्त लॉकडाउन नियमों के कारण ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट गाबा में नहीं खेलना चाहती है. ऐसे में क्वींसलैंड की सरकार ने कहा है कि मेहमान टीम अगर राज्य के प्रोटोकॉल्स मानने की इच्छुक नहीं है तो उसे राज्य में आना नहीं चाहिए. रिपोर्ट हैं कि अगर भारतीय टीम को क्वारंटीन से गुजरना पड़ा तो वह ब्रिस्बेन जाने की इच्छुक नहीं है.
क्वींसलैंड सरकार के सदस्यों ने कहा कि मेहमान टीम के लिए नियमों का पालन करना ही विकल्प है.
क्वींसलैंड के स्वास्थ मंत्री रोस बेट्स ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "अगर भारतीय टीम नियमों का पालन नहीं करना चाहती, तो यहां नहीं आएं."
क्वींसलैंड के खेल मंत्री टिम मेंडर ने कहा है कि प्रोटोकॉल्स की अवेहलना करने का सवाल ही नहीं है. हर किसी को समान प्रक्रिया से गुजरना होगा.
मेंडर ने कहा, "अगर भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन की क्वरांटीन गाइडलाइंस का पालन नहीं करना चाहती है तो वह यहां नहीं आए. समान नियम हर किसी पर लागू होते हैं. सिम्पल."