दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताना पेन को पड़ा भारी, मिली ये सजा - आईसीसी

आईसीसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि पेन को आईसीसी की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है. पेन की पिछले 24 महीनों में यह पहली गलती है.

Tim Paine
Tim Paine

By

Published : Jan 11, 2021, 6:20 AM IST

सिडनी: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है.

आईसीसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि पेन को आईसीसी की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है. पेन की पिछले 24 महीनों में यह पहली गलती है.

एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए सिराज, कुछ देर के लिए रुका मैच

आईसीसी ने आगे कहा कि पेन ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है और अब इस मामले में उनके खिलाफ कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पेन ने भारत की पहली पारी के 56वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ डीआरएस की असफलता के बाद अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details