दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रिस्बेन टेस्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई - Narendra Modi

नरेंद्र मोदी ने कहा, ''हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं. मैच के दौरान टीम की ऊर्जा और जुनून पूरी तरह से दिखाई दे रहा था. तो क्या उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प था. टीम को बधाई.''

Narendra Modi
Narendra Modi

By

Published : Jan 19, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 1:51 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास बरकरार रखा है.

टीम इंडिया की यादगार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, ''हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं. मैच के दौरान टीम की ऊर्जा और जुनून पूरी तरह से दिखाई दे रहा था. तो क्या उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प था. टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ.''

भारत ने गाबा पर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी टीम को बधाई दी और लिखा, ''ब्रिस्बेन में क्या खेल है! यह हाल के वर्षों में सबसे यादगार जीत में से एक है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीतने और टेस्ट मैच जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई. ऑस्ट्रेलिया में यह शानदार जीत वास्तव में उल्लेखनीय है. अच्छा खेला टीम इंडिया!''

Last Updated : Jan 19, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details