हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास बरकरार रखा है.
टीम इंडिया की यादगार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, ''हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं. मैच के दौरान टीम की ऊर्जा और जुनून पूरी तरह से दिखाई दे रहा था. तो क्या उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प था. टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ.''