दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एडिलेड टेस्ट के लिए हेनरिक्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में, एबॉट बाहर - India vs Australia

हरफनमौला खिलाड़ी मोइजेज हेनरिक्स को टीम में शामिल किया गया है. एबॉट को दिन-रात के अभ्यास मैच में शनिवार को पिंडली में चोट लग गई थी. इसी कारण वो रिहैब में समय बिताएंगे.

Moises Henriques added to Australia's squad for first Test, Sean Abbott ruled out
Moises Henriques added to Australia's squad for first Test, Sean Abbott ruled out

By

Published : Dec 14, 2020, 1:14 PM IST

सिडनी:दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीन एबॉट भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं.

वहीं हरफनमौला खिलाड़ी मोइजेज हेनरिक्स को टीम में शामिल किया गया है. एबॉट को दिन-रात के अभ्यास मैच में शनिवार को पिंडली में चोट लग गई थी. इसी कारण वो रिहैब में समय बिताएंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. वो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ सकते हैं.

सीन एबॉट

हेनरिक्स को भारत के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में खेलना था लेकिन बुधवार को स्कैन में उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत देखी गई और इसलिए वो अभ्यास मैच से बाहर हो गए थे. 33 साल के इस खिलाड़ी ने हालांकि सोमवार को फिटनेस टेस्ट क्लीयर किया है और अब वह एडिलेड में टीम के साथ जुडेंगे.

हेनिरक्स चोटिल विल पुकोवस्की के स्थान पर टीम में आए हैं जो कनकशन के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. डेविड वॉर्नर भी पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर मार्कस हैरिस को टीम में चुना गया है.

पुकोवस्की और वॉर्नर की कोशिश 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में वापसी करने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details