सिडनी:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ का मानना है कि कप्तान टिम पेन को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना चाहिए.
मार्क वॉ ने टिम पेन को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने की सिफारिश की - Aus vs Ind
मार्क वॉ ने एक मीडिया हाउस से कहा, "मैं चाहूंगा कि टिम पेन पारी का आगाज करें. मैं मैथ्यू वेड और कैमरून ग्रीन को भी टीम में रखना पसंद करूंगा. पेन और मार्कस हैरिस पारी का आगाज करें. वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पारी शुरू करता रहा है."
mark waugh wants tim paine to open for australia in Adelaide test
एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व ऑस्ट्रेलिया चोटों से जूझ रहा है तथा डेविड वॉर्नर जैसा शीर्ष खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा जो बर्न्स अच्छी फार्म में नहीं चल रहे हैं.
मार्क वॉ ने एक मीडिया हाउस से कहा, "मैं चाहूंगा कि टिम पेन पारी का आगाज करें. मैं मैथ्यू वेड और कैमरून ग्रीन को भी टीम में रखना पसंद करूंगा. पेन और मार्कस हैरिस पारी का आगाज करें. वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पारी शुरू करता रहा है."