सिडनी [ऑस्ट्रेलिया] : एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सीनियर क्रिकेटर जस्टिन लैंगर की कोचिंग शैली से निराश हैं, पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान मुख्य कोच पर इस तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि ये नहीं हो सकता है.
टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक प्रदर्शन ने कई स्पॉट्स को सवालों के घेरे में ला दिया है और एक न्यूज पेपर की एक रिपोर्ट की माने तो टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी पूर्व ऑलराउंडर और सहायक कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड को लैंगर की तुलना में अधिक स्वीकार्य पाया जाता है.
एक न्यूज पेपर की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा गया कि कुछ वरिष्ठ क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई शिविर के भीतर लैंगर के सूक्ष्म प्रबंधन से नाराज हैं. गेंदबाजों के साथ उनकी बातचीत पर भी सवाल उठाए गए हैं.