मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक खास उपलब्धि हासिल की. इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के रूप में उन्हें अपना 200वां विकेट मिला.
पिछले 26 सालों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए. वेस्टइंडीज की तरफ से 200 विकेट पूरे करने वाले आखिरी गेंदबाज दिग्गज कर्टली एम्ब्रोज थे जिन्होंने साल 1994 में गयाना में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए थे. एम्ब्रोज के बाद फिडेल एडवर्ड्स ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जो 200 विकेट के करीब पहुंचे थे.
रोच ने 91वें ओवर में वोक्स का विकेट लिया और इसी के साथ वे 200 विकेट के लक्ष्य को प्राप्त करने वाले वेस्टइंडीज के 9वें गेंदबाज बन गए. उन्होंने अपने करियर के 59वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
200 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज
साल वर्ष 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले रोच ने अपने करियर में पारी में पांच विकेट नौ बार और टेस्ट में 10 विकेट एक बार लिया है. उन्होंने अपने 100 विकेट 26 टेस्ट में पूरे किए थे जबकि अगले 100 विकेट तक पहुंचने के लिए उन्हें 33 टेस्ट लगे.
पूर्व गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लिए हैं. उन्होंने 132 मैच खेले और 24.44 की औसत से 519 विकेट झटके.
बता दें कि वेस्टइंडीज ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टंप तक 6 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं. खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा.
वेस्टइंडीज अभी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 232 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान जेसन होल्डर 24 और शेन डाउरिच 10 रन बनाकर खेल रहे थे.