दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जो बर्न्‍स या विल पुकोवस्की? भारत के खिलाफ ये खिलाड़ी करेगा पारी की शुरूआत, लैंगर ने किया साफ - जो बर्न्‍स

लैंगर ने कहा, "पिछली बार जब हम टेस्ट खेले थे तब हमें वॉर्नर और बर्न्‍स का कॉम्बीनेशन अच्छा लगा था. दोनों के बीच अच्छा तालमेल है और इसी कारण मैं इसी जोड़ी को भारत के खिलाफ आजमाने पर यकीन रखता हूं."

Justin Langer
Justin Langer

By

Published : Nov 14, 2020, 9:04 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 5:13 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में डेविड वॉर्नर और जो बर्न्‍स पारी की शुरुआत करेंगे. लैंगर ने उन अटकलों को विराम दे दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि घरेलू सत्र में खराब प्रदर्शन करने वाले बर्न्‍स को भारत के खिलाफ अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल है.

डेविड वार्नर और जो बर्न्‍स

इसका कारण यह था कि अनकैप्ड बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत दावा ठोका है लेकिन लैंगर फिलहाल अनुभव को ही तरजीह देना चाहते हैं.

लैंगर ने कहा, "पिछली बार जब हम टेस्ट खेले थे तब हमें वॉर्नर और बर्न्‍स का कॉम्बीनेशन अच्छा लगा था. दोनों के बीच अच्छा तालमेल है और इसी कारण मैं इसी जोड़ी को भारत के खिलाफ आजमाने पर यकीन रखता हूं."

IPL 2020 का पसंदीदा लम्हा कौन-सा है? ब्रायन लारा ने T20 के बादशाह से जुड़ा किस्सा बताया

2014 में भारत के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले 31 वर्षीय जो बर्न्‍स ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 21 टेस्ट खेले हैं और 38.31 की औसत के साथ 1379 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. 36 पारियों में उनके नाम पर चार शतक और छह अर्धशतक भी दर्ज है.

जो बर्न्‍स

शेफील्ड शील्ड सीरीज की पिछली पांच पारियों में बर्न्‍स एकदम खराब फॉर्म में नजर आए और उनके बल्ले से सिर्फ 57 रन देखने को मिले, जबकि 22 वर्षीय युवा विल पुकोवस्की पिछली तीन पारियों में दो दोहरे शतक जमा चुके हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में होगा, जो दिन-रात का टेस्ट होगा.

Last Updated : Nov 14, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details