दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsAUS: डेविड वॉर्नर ने जो बर्न्‍स का किया समर्थन - david warner on joe Burns

डेविड वॉर्नर ने कहा, "इस समय मुझे लगता है कि बर्न्‍स ने पिछली गर्मियों में कुछ गलत नहीं किया. हमारी कुछ अच्छी साझेदारियां हुई थीं और औसत 60 रनों का था. आप सलामी जोड़ी से यही चाहते हो. अंत में मुझे खुश रहना है और जिसे चुना जाता है उसका स्वागत करना है."

INDvsAUS: David warner supports joe burns
INDvsAUS: David warner supports joe burns

By

Published : Nov 23, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 4:49 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि जो बर्न्‍स ने पिछली गर्मियों में कुछ गलत नहीं किया था, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि अगर भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में युवा विल पुकोव्स्की को मौका मिलता है तो वो उनका स्वागत करेंगे.

ये भी पढ़े: इस उम्र में खेलने के गिने-चुने दिन बचे हैं, ध्यान अनुशासित बल्लेबाजी पर: वॉर्नर

पुकोव्स्की उन पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों में हैं जिन्हें भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर

उन्होंने शेफील्ड शील्ड में लगातार दो दोहरे शतक जमा कर टीम में अपनी जगह बनाई. वहीं बर्न्‍स ने क्वींसलैंड के लिए खेलते हुए इस सीजन पांच पारियों में सिर्फ 29 रन बनाए हैं.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉर्नर के हवाले से लिखा है, "अगर वो विल के साथ जातें हैं तो ठीक है, वो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और टेस्ट टीम में से अंदर-बाहर होते रहे हैं. वो इस समय सही मानसिकता में हैं. ये उनके लिए टीम में आने का मौका है, लेकिन जैसा हम जानते हैं कि इस टीम से बाहर निकलना और आना आसान नहीं हैं."

उन्होंने कहा, "इस समय मुझे लगता है कि बर्न्‍स ने पिछली गर्मियों में कुछ गलत नहीं किया. हमारी कुछ अच्छी साझेदारियां हुई थीं और औसत 60 रनों का था. आप सलामी जोड़ी से यही चाहते हो. अंत में मुझे खुश रहना है और जिसे चुना जाता है उसका स्वागत करना है."

ये भी पढ़े:सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में होना चाहिए था : लारा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया को विल को खेलाना चाहिए.

Last Updated : Nov 23, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details