हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के साथ ही मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है. आए दिन बीसीसीआई अपने ऑफिशियल टि्वटर अकांउट पर खिलाड़ियों के अभ्यास करते हुए वीडियो शेयर करता है. हाल में ही एक वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पिंक बॉल के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया.
वीडियो में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनाए गए मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी का अभ्यास करते देखा जा सकता है.
बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17, दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा और पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में पिंक बॉल (डे-नाइट टेस्ट) के साथ खेला जाएगा.
रिचर्ड्सन ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से अपना नाम लिया वापस, CA ने रिप्लेसमेंट का किया एलान
भारतीय टीम ने पिंक बॉल के साथ अभी तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक सात पिंक बॉल टेस्ट खेल चुकी है. भारत ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला था और मैच को एक पारी और 46 रनों से जीतकर अपने नाम किया था.
वहीं कंगारू टीम ने अपने खेले सात डे-नाइट टेस्ट मैचों में सभी के सभी मुकाबले जीते हैं. खास बात तो ये कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए जीते हैं. डे-नाइट टेस्ट मैचों के अभी तक के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है.