दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली के नहीं होने से कमजोर हो जाएगी भारतीय बल्लेबाजी: चैपल - ईयान चैपल

ईयान चैपल ने कहा, ''कप्तान कोहली पहले टेस्ट के बाद जब अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए लौट जाएंगे तो भारत को चयन को लेकर परेशानी झेलनी होगी.''

Ian Chappell
Ian Chappell

By

Published : Nov 22, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 2:45 PM IST

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ईयान चैपल का कहना है कि भारत के कप्तान विराट कोहली का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी तीन मैचों में न रहना भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बड़ा शून्य छोड़ देगा. कोहली एडिलेड से 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शिरकत करने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वादेश लौटेंगे. वह हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा होंगे. वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है.

टीम इंडिया

एक वेबसाइट से बात करते हुए चैपल ने कहा, "कप्तान कोहली पहले टेस्ट के बाद जब अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए लौट जाएंगे तो भारत को चयन को लेकर परेशानी झेलनी होगी. यह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक बड़ा शून्य पैदा करेगी और साथ ही उनकी जगह आने वाले खिलाड़ी को मौका देगी कि वह अपनी प्रतिभा दिखा सके और नाम कमा सके."

AUS vs IND: इस बार बल्लेबाज नहीं गेंदबाज करेंगे सीरीज का नतीजा तय: जहीर खान

उन्होंने कहा, "हमें जो एक रोचक मुकाबले की तरफ बढ़ा रहा है वो है अहम चयन प्रक्रिया. परिणाम से पता चलेगा कि कौन बहादुर चयनकर्ता हैं."

विराट कोहली

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस विराट कोहली के आखिरी तीन टेस्ट मैच न खेलने को लेकर अपने एक बयान में कहा था कि "विराट को लेकर चिंता नहीं है. वो जो भी मैच खेलते हैं उसके लिए तैयार रहते हैं. हो सकता है कि अतिरिक्त प्ररेणा है. मैं आश्वस्त हूं कि वो तैयार होंगे. जैसा मैंने कहा वो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए लौट रहे हैं जो सही फैसला है, इसलिए मुझे लगता है कि वो ज्यादा प्रेरित रहेंगे.''

Last Updated : Nov 22, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details