सिडनी : भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का मानना है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में मेहमान की स्थिति को मजबूत करने के लिए बल्लेबाजी विभाग से सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होगी.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स की घोषणा तक कप्तान अजिंक्य रहाणे पांच और चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है.
जडेजा ने कहा कि सिर्फ पुजारा और रहाणे को ही नहीं, बल्कि सभी बल्लेबाजों को रन बनाना होगा अगर भारत मेजबानों के सामने तीसरे दिए एक अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहता है.
जडेजा ने कहा, "मुझे लगता है कि सभी बल्लेबाजों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी, अगर हम एक अच्छा स्कोर करना चाहते हैं. एक बल्लेबाज नहीं, लेकिन हर किसी का योगदान आवश्यक है अगर हम मैच में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहते हैं. अगर हम जिम्मेदारी से खेलते हैं तो रन बनाना आसान हो जाएगा."