मुम्बई:भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी को लेकर उत्साहित नहीं हैं. भारत के इस पहले विश्व कप विजेता कप्तान का कहना है कि यह लीग भविष्य के सितारों के लिए है इसलिए भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुने जाने के लिए उन्हें कुछ मैच खेलने चाहिए.
धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी के लिए दो मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के बाद से उनके करियर को लेकर अटकलों का दौर जारी है.
पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि अगर एमएस धोनी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ आईपीएल नहीं बल्कि दूसरे मैचों में भी और ज्यादा क्रिकेट खेलनी होगी. कपिल ने कहा, 'अलग-अलग खिलाड़ियो के लिए अलग-अलग मानदंड नहीं होने चाहिए.'
इसके अलावा कपिल देव ने कहा कि वो खिलाड़ी जो नियमित तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं और अगर उन्हें लगता है कि उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय कलैंडर बहुत बिजी है तो वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को छोड़ कर सकते हैं.