हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. जहां दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 369 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 274/5 के आगे से शुरू की थी और पहले ही सत्र में टीम ने अपने बाकि के पांच विकेट गंवाए. कप्तान टिम पेन (50) रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए, जबकि कैमरन ग्रीन (47) को वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पैट कमिंस (2), नाथन लॉयन (24), जोस हेजलवुड (11) और मिशेल स्टार्क ने नाबाद (20) रन बनाए.
भारत की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली.