दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम चयन पर बोले एबॉट, मौके को दोनों हाथों से लपकने के लिए तैयार

सीन एबॉट ने कहा, "एक मिनट के लिए मुझे अपने आसुंओं को काबू करना पड़ा था. मैं किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हूं. मैं इस मौके को दोनों हाथों से लपकना चाहूंगा."

Sean Abbott
Sean Abbott

By

Published : Nov 16, 2020, 7:44 AM IST

सिडनी: भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें अपने आसुंओं को काबू करना पड़ा है. शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलने वाले एबॉट बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. उन्होंने अपने पिछले प्रथम श्रेणी मैच में एक शतक लगाने के अलावा चार विकेट भी लिए थे.

सीन एबॉट

एबॉट ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, "एक मिनट के लिए मुझे अपने आसुंओं को काबू करना पड़ा था. मैं किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हूं. मैं इस मौके को दोनों हाथों से लपकना चाहूंगा."

ऑलराउंडर ने कहा कि मुख्य रूप से ऑलराउंडर होने के बावजूद वह बल्लेबाजी में भी ऑलराउंडर के रूप में खेलना चाहते हैं.

विराट को लेकर सामने आया टिम पेन का बयान, कहा - कोहली से नफरत करना पसंद करते हैं ऑस्ट्रेलियाई

उन्होंने कहा, " मैं खुद को एक गेंदबाज के अलावा बल्लेबाजी के रूप में भी देख सकता हूं. लेकिन अगर मुझे उपरीक्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और अगर चयनकर्ता तथा कप्तान टिम पेन ऐसा सोचते हैं कि मैं यह कर सकता हूं तो मैं इस पर दोबारा नहीं सोचूंगा. एक बल्लेबाज के होने मैं बल्लेबाजी भी कर सकता हूं और जो भी काम मेरे सामने होगा, मैं उसे करूंगा."

एबॉट का मानना है कि उनके लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 17, दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा.

सीन एबॉट

बताते चलें कि, 28 वर्षीय एबॉट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और चार T-20I खेल चुके हैं. बात अगर उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की करें तो अभी तक खेले 57 मुकाबलों में उन्होंने 1544 रन बनाने के साथ 157 विकेट हासिल किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details