सिडनी:डेविड वॉर्नर का कहना है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ आगामी श्रृंखला में तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी 20 मैचों के लिए अपने टीम से रोहित शर्मा के होने पर एक बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता हैं.
रोहित को हाल ही में खेली गई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा और उन्हें सीरीज के शुरुआती भाग के लिए टीम से बाहर रखा गया. वहीं उनके 17 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैचों की शुरुआत से ठीक पहले टीम में शामिल होने की उम्मीद है.
हालांकि रोहित की नामौजूदी को लेकर वॉर्नर ने कहा, "जाहिर है कि वो (रोहित शर्मा) उनकी टीम का एक बड़ा हिस्सा है जो इस सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे. लेकिन उन्हें शानदार फॉर्म के खिलाड़ी भी मिले हैं, आपके पास केएल राहुल, शिखर धवन और मयंक जैसे खिलाड़ी मिले हैं. जो आप जानते हैं, इन लोगों ने स्पष्ट रूप से आईपीएल में खेल कर अपनी दावेदारी पेश की है. इसलिए आपको ऐसे लोग मिले जो अच्छे फॉर्म में हैं और रोहित के उस पद को लेने के लिए भारतीय क्रिकेट में बहुत प्रतिभा और गहराई है और जैसा कि मैंने कहा, एक बड़ा होल है शीर्ष पर उनकी टीम में, लेकिन आपको ऐसे लोग मिल गए हैं, जो उनकी जगह ले सकते हैं जो इन-फॉर्म हैं जो काफी अच्छा काम करेंगे. जैसा कि हमने उनके खिलाफ देखा जब हम भारत में भी थे."
वहीं दूसरी ओर वॉर्नर ने उम्मीद जताई है कि जो बर्न्स उनके सलामी जोड़ीदार बने रहेंगे क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मैच जीते हैं.