दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 विश्व कप के बाद सीमित ओवरों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगा भारत - भारत

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सीरीज का आयोजन 18 से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा. इसके बाद अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत आएगी.

cricket  Team India  New Zealand  T20 World Cup  India tour New Zealand for limited overs series  एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच  सीरीज  न्यूजीलैंड  भारत  न्यूजीलैंड क्रिकेट
Team India

By

Published : Jun 28, 2022, 1:40 PM IST

वेलिंगटन:ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के बाद भारत तीन टी-20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सीरीज का आयोजन 18 से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा. इसके बाद अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत आएगी. एनजेडसी ने विज्ञप्ति में कहा, भारत विश्व कप के खत्म होने के बाद ब्लैककैप्स (न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम का चर्चित नाम) के खिलाफ वेलिंगटन, तौरंगा और नेपियर में तीन टी-20 और आकलैंड में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड आएगा.

उन्होंने कहा, ब्लैककैप्स इसके बाद पाकिस्तान दौरे और भारत में संक्षिप्त सीरीज के लिए उपमहाद्वीप के दौरे पर जाएंगे और फिर फरवरी की शुरुआत में टीम स्वदेश लौटेगी और तौरंगा (दिन-रात्रि) तथा वेलिंगटन में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की तैयारी करेगी.

भारत शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेलेगा जो पिछले साल आयोजित होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ एक टेस्ट है. इसके बाद दोनों टीम के बीच तीन टी-20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज भी होगी.

यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा को टी-20 की कप्तानी से फारिग किया जा सकता है : सहवाग

भारतीय टीम इसके बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय की सीरीज के लिए जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जो टी-20 विश्व कप से पहले होगा. व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात का टेस्ट भी खेलेगी जबकि 2022-23 के घरेलू सत्र में छह टीम देश का दौरा करेंगी.

भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका की पुरुष टीम तथा बांग्लादेश की महिला टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. न्यूजीलैंड की महिला टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी और वहां से लौटने के बाद टी-20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी करेगी. इसके बाद टीम जनवरी में साउथ अफ्रीका रवाना होगी जहां आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details