विशाखापट्टनम : भारत ने गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. भारत के लिए यह जीत बहुत खास है क्योंकि इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की कमान वाली भारत की यंग ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार का बदला भी लिया. इस धमाकेदार जीत से भारत ने बता दिया कि वह अब वर्ल्ड कप फाइनल की दर्दनाक हार को भुलाकर दोगुनी ताकत के साथ 2024 में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गया है. इस जीत ने खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस के मुरझाए हुए चेहरों पर भी मुस्कान ला दी.
जीत के बाद काटा स्पेशल केक
ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 में कांटे के मैच में आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने एक स्पेशल केक भी काटा. बीसीसीआई ने 'रोमांचक जीत के बाद वाइजैग में ड्रेसिंग रूम के अंदर और बाहर बहुत सारे सुखद चेहरे' कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसमें मैच के कुछ खास पल देखे जा सकते हैं. आखिरी गेंद पर नो बॉल पर छक्का जड़कर जीत दिलाने के बाद रिंकू सिंह के कोल्ड सेलिब्रेशन के साथ-साथ कप्तान सूर्या का फैंस को अभिवादन भी वीडियो में शामिल है.