काठमांडू:भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम अगले महीने मालदीव में होने वाली सैफ चैम्पियनशिप की तैयारियां गुरुवार को यहां नेपाल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच से शुरू करेगी. पांच टीमों की सैफ चैम्पियनशिप तीन अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक माले में खेली जाएगी.
भारत के अलावा इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, मेजबान मालदीव और नेपाल भाग लेंगे. भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने एक विज्ञप्ति में कहा, हमें खुशी है कि हम वापिस साथ हैं. इन दोनों अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैचों से सैफ चैम्पियनशिप की तैयारी में मदद मिलेगी. दूसरा मैच पांच सितंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल टी-20 विश्व कप से हटे