दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेपाल के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलकर सैफ चैम्पियनशिप की तैयारी करेगा भारत - नेपाल के खिलाफ दोस्ताना मैच

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम अगले महीने मालदीव में होने वाली सैफ चैम्पियनशिप की तैयारियां गुरुवार को यहां नेपाल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच से शुरू करेगी.

SAIF Championship  India to prepare for SAIF Championship  playing friendly match against Nepal  नेपाल के खिलाफ दोस्ताना मैच  सैफ चैम्पियनशिप की तैयारी करेगा भारत
दोस्ताना मैच खेलकर सैफ चैम्पियनशिप की तैयारी करेगा भारत

By

Published : Sep 1, 2021, 5:57 PM IST

काठमांडू:भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम अगले महीने मालदीव में होने वाली सैफ चैम्पियनशिप की तैयारियां गुरुवार को यहां नेपाल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच से शुरू करेगी. पांच टीमों की सैफ चैम्पियनशिप तीन अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक माले में खेली जाएगी.

भारत के अलावा इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, मेजबान मालदीव और नेपाल भाग लेंगे. भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने एक विज्ञप्ति में कहा, हमें खुशी है कि हम वापिस साथ हैं. इन दोनों अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैचों से सैफ चैम्पियनशिप की तैयारी में मदद मिलेगी. दूसरा मैच पांच सितंबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल टी-20 विश्व कप से हटे

भारतीय टीम साल 2018 विश्व कप क्वालीफायर और 2023 एशियाई कप संयुक्त क्वालीफायर में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही है. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने नेपाल को इस कठिन समय में भारतीय टीम को खेलने का न्यौता देने के लिए धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें:महिला क्रिकेट: बारिश के चलते वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 रद्द

उन्होंने कहा, हम समझते हैं कि दुनिया में कितने कठिन हालात हैं. नेपाल ने ऐसे समय में हमें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलने का न्यौता दिया. हम ये मैच जीतकर सत्र की अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details