India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, जिसमें दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. इस टूर्नामेंट का तीसरा और आखिरी मैच एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाना है. इस निर्णायक मुकाबले के लिए टीम इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ अहमदाबाद पहुंच गई है. इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि टीम के सभी प्लेयर्स का वेलकम किया जा रहा है.
BCCI ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है कि 'हेल्लो अहमदाबाद. हम भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच के लिए यहां आए हैं.' बतादें कि इस सीरीज का यह तीसरा फाइनल मैच 1 फरवरी बुधवार को होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करने के लिए पूरा जोर आजमाएंगी. वहीं, अहमदाबाद पहुंचने पर टीम इंडिया का बड़े ही खास अंदाज में स्वागत किया गया. वीडियो में भारतीय टीम के सभी पहले तो लग्जरी बस से उतरते दिख रहे हैं. उसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के गले में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद टीम इंडिया पूरे स्पोर्टिंग स्टाफ संग होटेल के अंदर एंट्री करती है. यहां सभी खिलाड़ियों का गले में शॉल डालकर स्वागत किया जाता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोच राहुल द्रविड़ जैसे ही सबसे पहले होटल में प्रवेश करते हैं तो उनके गले में शॉल डाली जाती है. उसके बाद टीम के अन्य खिलाड़ियों का स्वागत भी इसी तरह किया जाता है.