दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम को नियम और शर्तों का इंतजार

भारतीय टीम के संपर्क में रहने वाले एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, "यह एक और द्विपक्षीय श्रृंखला या टेस्ट मैच नहीं है, इसलिए हमें खेलने की विभिन्न स्थिति और उसके समाधान के बारे में जानने की जरूरत है. हम तीन बुनियादी चीजों के बारे में जानना चाहते है."

india team is waiting for WTC Final playing condition by ICC
india team is waiting for WTC Final playing condition by ICC

By

Published : May 19, 2021, 8:04 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक खेली जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से जारी होने वाली 'प्लेइंग कंडिशंस (मैच से जुड़ी परिस्थितियो संबंधी नियम और शर्तों )' का इंतजार कर रही है.

इससे ही साउथम्पटन में खेले जाने वाले इस मुकाबले के 'ड्रा या टाई होने की स्थिति में क्या होगा? अगर मैच बारिश की भेंट चढ गया तो क्या होगा?' जैसे कुछ सवालों का जवाब मिलेगा.

उम्मीद है कि आईसीसी आने वाले कुछ दिनों में 'प्लेइंग कंडिशंस' को जारी करेगा.

भारतीय टीम के संपर्क में रहने वाले एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, "यह एक और द्विपक्षीय श्रृंखला या टेस्ट मैच नहीं है, इसलिए हमें खेलने की विभिन्न स्थिति और उसके समाधान के बारे में जानने की जरूरत है. हम तीन बुनियादी चीजों के बारे में जानना चाहते है."

उन्होंने कहा, "मैच ड्रॉ, टाई या दोनों टीमों के एक भी पारी के पूरा हुए बिना बारिश के कारण प्रभावित हुआ तो क्या होगा."

उन्होंने कहा, "आईसीसी आने वाले दिनों में प्लेइंग कंडिशंस को प्रकाशित करेगा. हम तारीख नहीं दे सकते लेकिन मुझे विश्वास है कि वे इसे जल्द ही भेज देंगे."

भारतीय टीम इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट के दौरान साउथम्पटन में पृथकवास पर रहेगी.

भारतीय टीम अगले महीने की शुरुआत में लंदन पहुंचने के बाद, तुरंत साउथम्पटन के लिए रवाना होने की उम्मीद है. टीम एजियास बाउल में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान पृथकवास में होगी.

उन्होंन कहा, "हां, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम साउथम्पटन में होगी. हम उम्मीद करते हैं कि आईसीसी अगले कुछ दिनों में कड़े या हल्के पृथकवास को लेकर स्थिति साफ करेगा."

सूत्र ने कहा, "चूंकि यह आईसीसी का कार्यक्रम है, इसलिए अंतिम अधिसूचना उन्हीं की ओर से आने की जरूरत है."

भारतीय टीम अपने पृथकवास के दौरान अभ्यास की उम्मीद कर रही है लेकिन इसकी अवधि के बारे में बातचीत अभी भी जारी है.

इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई के खिलाड़ी 24 मई को स्थानीय बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) से जुड़ेंगे.

मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, गेंदबाजी कोच भरत अरुण बुधवार को चेन्नई से चार्टर विमान से मुंबई पहुंचे जबकि मोहम्मद सिराज, पुरुष टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, महिला टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान मिताली राज हैदराबाद से विमान में सवार होंगे.

मुंबई, पुणे और इसके आस पास रहने वाले खिलाड़ी 24 मई को बायो-बबल से जुड़ेगे. इसमें कप्तान विराट कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और महिला टीम की खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिग्ज शामिल हैं.

एपेंडिसाइटिस के ऑपरेशन से उबर रहे लोकेश राहुल भी मुंबई में हैं और 24 मई को बायो-बबल में शामिल होने की उम्मीद है.

बीसीसीआई ने पुरुष और महिला टीम के लिए दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई में तीन चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की है. ऐसे खिलाड़ी या सहयोगी सदस्य इन तीनों शहरों में नहीं हैं, उन्हें निजी कार से अपनी-अपनी उड़ानों के लिए गंतव्य तक पहुंचना होगा.

कुछ खिलाड़ियों को कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ वाणिज्यिक विमान से आने की भी अनुमति दी गयी है.

कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और ऋद्धिमान साहा को बायो-बबल में विलंब से शामिल होने की छूट दी गयी है.

बीसीसीआई ने उन्हें बीमारी के कारण हुई कमजोरी से निपटने के लिए परिवार के साथ रहने की अनुमति दी है और वे 24 मई तक बायो-बबल में शामिल होंगे.

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, "प्रसिद्ध और साहा दोनों कोविड-19 से उबर रहे है ऐसे में उन्हें विलंब से इसमें शामिल होने की छूट दी गयी है."

ऐसी अटकलें थीं कि अगर प्रसिद्ध समय पर फिट नहीं होते है तो एक राष्ट्रीय चयनकर्ता पंजाब के मध्य क्रम के बल्लेबाज मनदीप सिंह को स्टैंड-बाय के रूप में टीम शामिल करने पर जोर दे रहे थे. इसके लिए मुंबई के सूर्यकुमार यादव के नाम की भी चर्चा थी लेकिन इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details