नई दिल्ली :बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट का तीसरा टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम इंडिया केवल 109 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया का घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबलों में यह अबतक का सबसे छोटा चौथा स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम पिछले 20 सालों में 109 रनों से भी कम रनों के स्कोर पर ही ढेर हो चुकी है. भारत में ऑस्ट्रेलिया टीम का यह 53वां मैच टेस्ट मैच है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का होम ग्राउंड पर सबसे कम छोटा स्कोर 104 रन का रहा है. साल 2004 में मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने केवल 104 रनों का स्कोर बनाया था, जो कि सबसे कम रहा है. अब इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकबाले की पहली पारी में टीम इंडिया केवल 109 रनों पर ही ऑल आउट हो गई, जो कि टीम इंडिया का सबसे कम चौथा स्कोर है. इसके बाद साल 2017 में पुणे में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने एक पारी में 105 और मैच की दूसरी पारी में 107 रन ही बनाए थे.