नई दिल्ली :भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहले टेस्ट मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 132 रनों से सीरीज के पहले मैच को जीत लिया है. मैच के बाद टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को लेकर एक बयान दिया था, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया है. भारतीय टीम 2023 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पूर्व भारतीय खिलाड़ी इनफान पठान ने इंटरव्यू लिया है. इस वीडियो को खुद इरफान पठान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में रोहित शर्मा दिलचस्प अंदाजा में इरफान पठन द्वारा पूछ गए सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं. रोहित शर्मा यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भारत में कप्तानी करना काफी मुश्किल है. रोहित शर्मा का कहना है कि उन्हें टीम में गेंदबाजों को बॉलिंग करने से रोकने के लिए काफी विचार करना पड़ता है. इतना ही नहीं रोहित ने बताया कि ज्यादातर मोहम्मद सिराज के अलावा रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा हमेशा उनसे गेंदबाजी करने के लिए बॉल मांगते रहते हैं.