कोलंबो:भारत-श्रीलंका क्रिकेट सीरीज पर कोरोना का खतरा बना हुआ हुआ है. कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. वहीं अब 13 जुलाई से शुरू होने वाला पहला वनडे 18 को खेला जाएगा. बता दें कि श्रीलंकाई टीम के एक बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा विश्लेषक जीटी निरोशन पॉजिटिव पाए गए हैं.
श्रीलंका में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच क्रिकेट सीरीज पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. श्रीलंकाई टीम के दो सदस्य के संक्रमित होने के बाद अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. वन-डे और टी-20 सीरीज को लेकर नई तारीखों का ऐलान हुआ है.
वन-डे सीरीज
पहला वन-डे: 18 जुलाई
दूसरा वन-डे: 20 जुलाई
तीसरा वन-डे: 23 जुलाई