नई दिल्ली :न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, जबकि टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे. पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भी भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं रवींद्र जडेजा को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.
यह भी पढ़ें :Virat Kohli Kishan Dance : मैच जीतने के बाद क्या नाचे कोहली और किशन, जरा देखिए
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (शेड्यूल):
पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर