नई दिल्ली:अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की.
विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष करने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है.
शर्मा ने पुष्टि की कि विराट कोहली और ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20I से पहले टीम इंडिया के बायो-बबल से मुक्त कर दिया गया है. वो श्रीलंका T20I सीरीज से भी चूकेंगे, लेकिन टेस्ट मैचों के लिए वापस आ जाएंगे. शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका टेस्ट और टी20 सीरीज से आराम दिया गया है.
केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर को फिटनेस के आधार पर श्रीलंका सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को भारत के तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी, मिली टेस्ट टीम की भी कप्तानी
भारत टी20I:
रोहित शर्मा (c), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (VC), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (wk) रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अवेश खान