दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSL: रोहित शर्मा के डेप्युटी बने बुमराह; पुजारा, रहाणे को नहीं मिली टीम में जगह - जसप्रीत बुमराह

विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष करने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है.

India squad for Sri Lanka series: Rohit Sharma named Test captain; Pujara, Rahane dropped; Kohli, Pant to miss T20Is
India squad for Sri Lanka series: Rohit Sharma named Test captain; Pujara, Rahane dropped; Kohli, Pant to miss T20Is

By

Published : Feb 19, 2022, 4:55 PM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की.

विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष करने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है.

शर्मा ने पुष्टि की कि विराट कोहली और ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20I से पहले टीम इंडिया के बायो-बबल से मुक्त कर दिया गया है. वो श्रीलंका T20I सीरीज से भी चूकेंगे, लेकिन टेस्ट मैचों के लिए वापस आ जाएंगे. शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका टेस्ट और टी20 सीरीज से आराम दिया गया है.

केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर को फिटनेस के आधार पर श्रीलंका सीरीज से बाहर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को भारत के तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी, मिली टेस्ट टीम की भी कप्तानी

भारत टी20I:

रोहित शर्मा (c), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (VC), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (wk) रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अवेश खान

भारत टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (c), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस के अधीन), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (VC) मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार

अनुसूची:

पहला टी20:24 फरवरी (लखनऊ)

दूसरा टी20 मैच:26 फरवरी (धर्मशाला)

तीसरा टी20:27 फरवरी (धर्मशाला)

पहला टेस्ट: 4-8 मार्च (मोहाली)

दूसरा टेस्ट: 12-16 मार्च (बेंगलुरु)

ABOUT THE AUTHOR

...view details