दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs SA : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे मैच में हराकर सीरीज जीती, इन खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल

Ind vs SA : भारत ने तीसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली. india vs south africa odi 2023 . ind vs sa . ind vs south africa . ind vs sa 3rd odi . Arshdeep Singh . sa vs ind odi . Sanju Samson . ind vs sa odi .

india vs south africa Gqeberha odi IND vs SA 3rd odi match at paarl won by India
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

By PTI

Published : Dec 22, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 11:50 AM IST

पार्ल: संजू सैमसन के पहले एक दिवसीय शतक और अर्शदीप सिंह के चार विकेट की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को निर्णायक तीसरे मैच में 78 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 296 रन बनाये जिसमें Sanju Samson ने 114 गेंद में 108 रन की पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंद में 52 रन बनाये जो उनका पहला वनडे अर्धशतक है. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 116 रन जोड़े. जवाब में मेजबान टीम 45 . 5 ओवर में 218 रन पर आउट हो गई.

भारत ने 2018 के बाद दूसरी बार यहां वनडे श्रृंखला जीती है. South Africa के लिये सलामी बल्लेबाज टोनी डि जोर्जी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. जोर्जी ने 87 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 81 रन बनाये. उन्हें अर्शदीप ने पगबाधा आउट किया. इससे पहले सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ( 19 ) नौवे ओवर में Arshdeep Singh की गेंद पर विकेट के पीछे KL Rahul को कैच दे बैठे. Player of the Series Arshdeep Singh ने नौ ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट मिले.

कप्तान एडेन मार्कराम (36) और हेनरिच क्लासेन (21) के अलावा कोई और बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सका. भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और उसने तीन विकेट 101 रन पर गंवा दिये थे. Sanju Samson और वर्मा ने हालांकि हालात के अनुरूप खेलते हुए भारत को संकट से निकाला. दोनों ने कोई जोखिम भरा शॉट नहीं खेलकर संयम के साथ रन बनाये. Player of the Match Sanju Samson ने शुरूआत में अपार संयम का प्रदर्शन करते हुए एक और दो रन लेकर रनगति को आगे बढाया. एक बार क्रीज पर जमने के बाद वह टी20 अंदाज में खेले और तेज गेंदबाज नांद्रे बरगर को मिडविकेट पर छक्का लगाया. इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज को चौका जड़ा.

Sanju Samson का अर्धशतक 66 गेंद में पूरा हुआ. उन्होंने बूरान हेंड्रिक्स को थर्डमैन पर एक रन लेकर यह आंकड़ा छुआ. दूसरे छोर पर वर्मा ने अपना पहला चौका 39वीं गेंद पर लगाया. वह रन बनाने के लिये जूझते दिखे लेकिन उन्होंने सैमसन का साथ बखूबी निभाया. तेजी से रन बनाने के प्रयास में वर्मा महाराज की गेंद पर डीप में वियान मूल्डर को कैच दे बैठे. उनके जाने के बाद भी सैमसन ने लय नहीं खोई। उन्होंने महाराज को लांग आफ पर एक रन लेकर शतक पूरा किया.

इसके तुरंत बाद हालांकि वह तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रीजा हेंड्रिक्स को कैच दे बैठे. रिंकू सिंह ने अपनी ख्याति के अनुरूप ताबड़तोड़ रन बनाते हुए 27 गेंद में 38 रन जोड़ डाले. South Africa ने हालांकि तीन विकेट तेजी से निकालकर भारत को 300 रन के पार नहीं जाने दिया. इससे पहले चोटिल रूतुराज गायकवाड़ की जगह पारी का आगाज करने उतरे रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 22 रन बनाये. बरगर ने उन्हें पवेलियन भेजा. वहीं हेंड्रिक्स ने साइ सुदर्शन को पगबाधा आउट किया. केएल राहुल ने Sanju Samson के साथ 52 रन की साझेदारी की लेकिन मूल्डर को पुल शॉट खेलने के प्रयास में भारतीय कप्तान विकेट के पीछे हेनरिच क्लासेन को कैच दे बैठे. ind vs sa . INDvsSA.ind sa . ind vs south africa . south africa vs. india . sa vs ind . reeza hendricks . india south africa match . #INDvsSA . india south africa match . Arshdeep Singh . Sanju Samson

ये भी पढ़ें

...तो इस वजह से मैच जिताऊ पारी खेलते हैं रिंकू, जानिए क्या है उनके लंबे-लंबे छक्के लगाने का राज

Last Updated : Dec 22, 2023, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details