नई दिल्ली: केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से सात विकेट से हारने के बाद सीरीज गंवाने वाली भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गई.
WTC पहले सत्र की उपविजेता भारतीय टीम इस समय दूसरे सत्र में पांचवें स्थान पर है और उसके 49.07 प्रतिशत अंक (PCT) हैं.
भारत ने दूसरे सत्र में नौ टेस्ट खेलकर चार जीते, तीन हारे और दो ड्रॉ खेले हैं. भारत के कुल 53 अंक हैं लेकिन गणना पीसीटी की होती है.
दूसरे टेस्ट के बाद भारत 55.21 PCT अंक लेकर चौथे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका 50 PCT के साथ पांचवें स्थान पर था. केपटाउन टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर आ गया,
श्रीलंका 100 PCT के साथ शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. पिछला चैम्पियन न्यूजीलैंड छठे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें-खराब बल्लेबाजी के कारण हारे: विराट कोहली
टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, "यह बल्लेबाजी ही थी (जिसके कारण हारे). इसके अलावा किसी और किसी अन्य पहलू पर सवाल नहीं उठा सकते है लोग तेज गेंदबाजी और उछाल के बारे में बात करते हैं, उनकी (दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज) लंबाई को देखते हुए, वे तीनों टेस्ट मैचों में विकेट से अधिक मदद प्राप्त करने में सक्षम रहे."
कोहली ने कहा, "महत्वपूर्ण क्षणों में एकाग्रता की कमी की कीमत हमें चुकानी पड़ी. विरोधी टीम उन क्षणों को अपने नाम करने में सफल रही."
कोहली ने आगे कहा, "दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हम पर काफी देर तक दबाव बनाये रखने और हमें गलतियां करने के लिए मजबूर करने में सफल रहे. वे इन परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते है."