लंदन :भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए तैयार हैं और टीम भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. इस दौरान रोहित शर्मा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी का आक्रमण इंग्लैंड के हालात में सलामी बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकता है. ड्यूक गेंद से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी मजबूत मानी जा रही है. वहीं द ओवल में खेलने के तैयार रोहित की सेना हर कड़ी चुनौती का सामना करने का दावा कर रही है.
विपक्षी कप्तान पैट कमिंस, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर और इंग्लैंड के इयान बेल के साथ एक शो में मैच के पहले रोहित ने इस बात का भी संकेत दिया कि वह इंग्लैंड में कैसी बल्लेबाजी करने की सोच रहे हैं.
रोहित ने शर्मा ने कहा-
"मुझे लगता है कि इंग्लैंड का मौसम बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति है, लेकिन जब अच्छी तरह से तैयार रहेंगे, तभी आपको कुछ हद तक सफलता मिल सकती है."
इंग्लैंड में बल्लेबाजी की शुरुआत करना कभी भी आसान काम नहीं होता है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस राउंड में में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उनका बल्लेबाजी का औसत भी कम देखा गया है. अगर इस चक्र में खेल गए 11 मैचों में से इंग्लैंड में खेलने वाले सलामी बल्लेबाजों का औसत केवल 28.06 है. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने केवल दो शतक लगाए हैं. दोनों शतकों में एक केएल राहुल ने साथ 2021 में लॉर्ड्स में 129 रन बनाए थे. वहीं रोहित ने भी ओवल में 127 रन बनाए थे. इसी मैदान पर कल से फाइनल खेला जाएगा.