दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दिया 161 रनों का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर ने खेली बेहतरीन अर्धशतकीय पारी - श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर की शानदार पारी के चलते भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने बेंगलुरु में खेले जा रहे पांचवे टी20 मैच में सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है. इस मैच में पहले खेलते हुए भारत की पारी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे लड़खड़ा गई और बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई.

shreyas iyer
श्रेयस अय्यर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 10:53 PM IST

बेंगलुरु:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 160 रन बना पाई. इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 53 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए. इस सीरीज में ये पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़खड़ा गई और शुरुआत के 10 ओवर में केवल 61 रन बना ही पाई.

भारत की पारी - 160/7
भारत के लिए इस मैच में यशस्वी जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करने के लिए आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.6 ओवर में 33 रन जोड़े. टीम को पहला झटका जायसवाल के रूप में लगा. वो 15 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भारत लगातार विकेट खोता रहा और 10वें ओवर की पहली गेंद तक 55 रन पर ही 4 विकेट गंवा बैठा. गायकवाड़ 10 रन, सूर्यकुमार यादव 5 रन, रिंकू सिंह 6 रन बनाकर आुट हो गए.

इसके बाद श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा ने पांचवे विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर स्कोर को आगे बढ़ाया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के के साथ 53 रन बनाए और जितेश शर्मा ने 16 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्कों के साथ 24 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. इन दोनों के अलावा टीम के अलावा अक्षर पटेल ने भी शानदार पारी खेली और भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचा. अक्षर ने 21 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 31 रनों की पारी खेली.

इनके अलावा भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 2 रन और अर्शदीप सिंह ने भी 2 रन बनाए. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की और भारत के बल्लेबाजों को नियमित अंतराल पर पवेलियन की राह दिखाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन द्वारशुइस ने 2, नाथन एलिस ने 1, जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2, तनवीर संघा ने और आरोन हार्डी ने 1 विकेट अपने नाम किया.

ये खबर भी पढ़ें :कप्तान सूर्या ने पांचवें टी20 मैच की प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव, जानिए कौन हुआ बाहर और किसे मिली जगह
Last Updated : Dec 3, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details