बेंगलुरु:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 160 रन बना पाई. इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 53 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए. इस सीरीज में ये पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़खड़ा गई और शुरुआत के 10 ओवर में केवल 61 रन बना ही पाई.
भारत की पारी - 160/7
भारत के लिए इस मैच में यशस्वी जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करने के लिए आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.6 ओवर में 33 रन जोड़े. टीम को पहला झटका जायसवाल के रूप में लगा. वो 15 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भारत लगातार विकेट खोता रहा और 10वें ओवर की पहली गेंद तक 55 रन पर ही 4 विकेट गंवा बैठा. गायकवाड़ 10 रन, सूर्यकुमार यादव 5 रन, रिंकू सिंह 6 रन बनाकर आुट हो गए.