दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में भारत शीर्ष पर बरकरार - Rohit Sharma

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड पर पांच अंकों की बढ़त बना ली है.

ICC T20 team rankings  India Cricket Team  Sports News  ICC rankings  आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग  रोहित शर्मा  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  Rohit Sharma  International Cricket Council
ICC T20 team rankings

By

Published : May 4, 2022, 2:42 PM IST

दुबई:भारत ने आईसीसी टी-20 टीम वार्षिक अपडेट में बुधवार को शीर्ष पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. लिस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने रैंकिंग में इंग्लैंड पर पांच अंकों की बढ़त बना ली है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा, नई रैंकिंग मई 2019 से पूरी हुई सभी टी-20 श्रृंखलाओं के आधार पर तय की गई है, जो मई साल 2021 से पहले पूरी हुई हैं.

भारत के अब 270 अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के 265 अंक हो गए हैं. पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: 261, 253 और 251 अंकों के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाली टीमें हैं. यूएई और ओमान में 2021 आईसीसी टी-20 विश्व कप में अपनी निराशा के बाद भारत इस प्रारूप में शानदार फॉर्म में है, जहां वे सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रहे थे.

शर्मा की कप्तानी में भारत ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराया है. शर्मा ने पिछले साल विश्व कप के बाद विराट कोहली की जगह कप्तानी का कार्यभार संभाला था.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: अहमदाबाद में होगा आईपीएल का फाइनल, महिला टी-20 चैलेंज पुणे में खेला जाएगा

न्यूजीलैंड पांच रेटिंग अंक (250) गंवाकर दो पायदान नीचे छठे नंबर पर आ गया है. वेस्टइंडीज (240 अंक) सातवें स्थान पर बरकरार है. बांग्लादेश (233 अंक) और श्रीलंका (230 अंक) दोनों क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर है. अफगानिस्तान छह रेटिंग अंक (226) गंवाकर टॉप 10 से बाहर हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details