नई दिल्ली :भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर विश्व कप में शानदार शुरूआत की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत से मिली हार के बाद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी एक साथ नजर आ रहे हैं. खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाया और बातचीत की. कई खिलाड़ियों ने अपनी टीम जर्सी भी एक्सचेंज की. सभी खिलाड़ी हंसी-मजाक करते दिखाई दिये.
भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने एक वीडियो सांझा किया, जिसमें दोनों टीमों की खिलाड़ी साथ दिख रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच अक्सर तनाव की ही खबरें आती रहती हैं. दोनों के बीच मैच किसी जंग से कम नहीं होता जिसके कारण दोनों देशों के खिलाड़ियों पर जीत को लेकर दबाव होता है. ऐसी तस्वीरें देखकर दोनों देशों के लोगों को काफी राहत मिलती है.
कप्तान हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ) , उप-कप्तान स्मृति मंधाना सहित अन्य खिलाड़ियों ने साथ फोटो खिंचवाई. खिलाड़ियों ने ऑटोग्राफ की गई टी शर्ट भी एक्सचेंज की. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप में अपने पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष की प्रशंसा की थी