मुंबई:भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच में नेगेटिव होने की जानकारी दी. शमी 10 दिन पहले इस बीमारी की चपेट में आए थे. 32 साल के इस गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी नेगेटिव रिपोर्ट पोस्ट की. इससे कुछ घंटे पहले ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए शमी की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया.
मोहम्मद शमी की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव - मोहम्मद शमी कोविड निगेटिव
मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से RT-PCR की एक रिपोर्ट साझा की है, जिसमें वह निगेटिव पाए गए हैं.
Mohammed Shami
शमी ने कोविड-19 जांच रिपोर्ट की फोटो को साझा करते हुए लिखा, ‘‘नेगेटिव’’. वह 17 सितंबर को इस बीमारी की चपेट में आए थे. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज की टीम से बाहर हो गए थे. शमी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की स्टैंड-बाय सूची में शामिल खिलाड़ी हैं.
Last Updated : Sep 28, 2022, 9:54 PM IST