दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat Kohli successors : भारत को अभी से खोजना होगा विराट कोहली का विकल्प, इन दो खिलाड़ियों में संभावनाएं

विराट कोहली के 2025 के बाद टेस्ट मैच खेलने की संभावना न के बराबर है, ऐसी स्थिति में कोहली के विकल्प की तलाश अभी से शुरू करनी होगी और उसको अधिक से अधिक मौका देकर कोहली की जगह लेने के काबिल बनाना होगा...

India need time to groom Virat Kohli successors
विराट कोहली का विकल्प

By

Published : Jun 20, 2023, 5:11 PM IST

नई दिल्ली : इस साल टेस्ट मैच खेलने के दौरान सबकी निगाहें विराट कोहली व रोहित शर्मा पर टिकेंगी, क्योंकि अब इनके उत्तराधिकारी के खोजे जाने की चर्चा शुरू हो गयी है. जिस तरह से कोहली ने 2013 में भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर खेलते हुए सचिन तेंदुलकर की जगह ली थी, ठीक उसी तरह अब कोहली के एक और विकल्प की तलाश शुरू हो गयी है. इसके साथ साथ कप्तान रोहित शर्मा के विकल्प के रूप में किसी अच्छे सलामी बल्लेबाज की तलाश हो रही है, जो शुभमन गिल का साथ दे सके.

आप आंकड़ों के देखेंगे तो पता चलेगा कि आने वाले कुछ मैचों में विराट कोहली (8479 रन) के टेस्ट क्रिकेट में वीवीएस लक्ष्मण (8781) को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे. उसके बाद उनके आगे केवल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही होंगे. भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए केवल 302 रनों की जरूरत है. वहीं कोहली को 10 हजारी बनने के लिए 1521 रनों की आवश्यकता है, क्योंकि 10,000 टेस्ट रन बनाने की ओर बढ़ रहे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. उम्मीद है कि वह इस साल WTC के दौरान इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं.

विराट कोहली

ताजा हाल देखने के बाद भारतीय क्रिकेट के जानकारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या कोहली की 2025 से आगे टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहेंगे. लोगों को लगता है कि इसकी संभावना कम ही है. वह टी-20 व वन डे खेलने की योजना पर फोकस करेंगे को टेस्ट खेलने की योजना पर विराम लगा सकते हैं. ऐसे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजी की खोज करने व उसे पांचवें व छठें नंबर पर जगह देकर प्रमोट करते रहने की जरूरत है, ताकि वह ठीक उसी तरह कोहली की जगह ले सके, जैसे कोहली ने सचिन की जगह 2013 में ले ली थी.

इनकी हैं संभावनाएं
आपको याद होगा कि 2013 में भारत के नंबर 4 पर खेलने वाले बल्लेबाज के रूप में कोहली ने तेंदुलकर की जगह ली थी. इसके पहले वह नंबर 5 पर रन बनाते हुए इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हुए थे. हालांकि अब टीम व खिलाड़ियों की स्थिति अलग-अलग है. कोहली की जगह पाने के लिए श्रेयस अय्यर एक विकल्प हो सकते हैं. जो चोटिल होने के पहले टीम के नियमित खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर थे. इसके अलावा केएल राहुल अगर मध्यक्रम में खेलते हैं तो वे भी अपनी जगह मजबूत करते विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में खुद को स्थापित कर सकते हैं.

श्रेयस अय्यर ने 10 टेस्ट मैचों में 41.62 की औसत से 666 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक व 5 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं केएल राहुल ने 47 मैचों में 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक व 13 अर्धशतक शामिल हैं.

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details