नई दिल्ली : इस साल टेस्ट मैच खेलने के दौरान सबकी निगाहें विराट कोहली व रोहित शर्मा पर टिकेंगी, क्योंकि अब इनके उत्तराधिकारी के खोजे जाने की चर्चा शुरू हो गयी है. जिस तरह से कोहली ने 2013 में भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर खेलते हुए सचिन तेंदुलकर की जगह ली थी, ठीक उसी तरह अब कोहली के एक और विकल्प की तलाश शुरू हो गयी है. इसके साथ साथ कप्तान रोहित शर्मा के विकल्प के रूप में किसी अच्छे सलामी बल्लेबाज की तलाश हो रही है, जो शुभमन गिल का साथ दे सके.
आप आंकड़ों के देखेंगे तो पता चलेगा कि आने वाले कुछ मैचों में विराट कोहली (8479 रन) के टेस्ट क्रिकेट में वीवीएस लक्ष्मण (8781) को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे. उसके बाद उनके आगे केवल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही होंगे. भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए केवल 302 रनों की जरूरत है. वहीं कोहली को 10 हजारी बनने के लिए 1521 रनों की आवश्यकता है, क्योंकि 10,000 टेस्ट रन बनाने की ओर बढ़ रहे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. उम्मीद है कि वह इस साल WTC के दौरान इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं.
ताजा हाल देखने के बाद भारतीय क्रिकेट के जानकारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या कोहली की 2025 से आगे टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहेंगे. लोगों को लगता है कि इसकी संभावना कम ही है. वह टी-20 व वन डे खेलने की योजना पर फोकस करेंगे को टेस्ट खेलने की योजना पर विराम लगा सकते हैं. ऐसे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजी की खोज करने व उसे पांचवें व छठें नंबर पर जगह देकर प्रमोट करते रहने की जरूरत है, ताकि वह ठीक उसी तरह कोहली की जगह ले सके, जैसे कोहली ने सचिन की जगह 2013 में ले ली थी.