नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए शनिवार सुबह जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी की तस्वीरें पोस्ट की गईं हैं. तस्वीर में एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी दिखाई दिए. लक्ष्मण को जिम्बाब्वे दौरे के लिए मुख्य कोच बनाया गया है.
टीम इंडिया हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 18 20 और 22 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी. बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया के जिम्बाब्वे रवाना होने की जानकारी दी गई. भारत की कप्तानी राहुल करेंगे, जिन्हें 11 अगस्त को टीम में शामिल किया गया था. वह शिखर धवन के स्थान पर नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालेंगे.