नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेल जा रहे दूसरे वनडे मैच में कई धमाकेदार रिकॉर्ड्स बने हैं. इस मैच में दो ऐसे शानदार रिकॉर्ड बन गए हैं जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इंदौर में इंडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 52 रन बना चुकी है. इस समय मैच बारिश के चलते रुका हुआ है. इस मैच में टीम इंडिया ने अपने नाम वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में कुल 18 छक्के जड़े थे. इन छक्कों की मदद से भारत की टीम ने वनडे फॉर्मेट में अपने 3000 छक्के पूरे कर लिए हैं. वनडे क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया पहली टीम बन गई है जिसने 3000 लगाए हैं. इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा छक्के कप्तान रोहित शर्मा ने लगाए हैं. उनके नाम 286 छक्के दर्ज हैं.