लंदन: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि भारत ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टेस्ट क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाई है. साथ ही उनका मानना है कि आने वाले सालों में केवल पांच या छह देश खेल के सबसे लंबे प्रारूप को खेल सकते हैं. स्मिथ का मानना है कि कुछ ही देश इस समय टेस्ट क्रिकेट के विकास में योगदान दे रहे हैं. स्मिथ ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 'स्काई स्पोर्ट्स' पर कहा, सिर्फ प्रतिष्ठित देश या बड़े क्रिकेट देश इस समय टेस्ट क्रिकेट में योगदान दे रहे हैं.
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान 41 साल के स्मिथ को लगता है कि कोहली के नेतृत्व भारत ने वास्तव में टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लिया. कोहली खेल के सबसे लंबे प्रारूप के समर्थक रहे हैं. उन्होंने कई यादगार टेस्ट जीत के साथ भारत को पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया. स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि यह शानदार है कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने वास्तव में टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लिया. लेकिन आपके पास 10, 11, 12, 13 या 14 प्रतिस्पर्धी टीमें नहीं होंगी. आपको इस स्तर पर शायद केवल पांच या छह देश टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखें.