लंदन: भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के सोमवार को अभ्यास के दौरान सिर पर गेंद लगी जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. मयंक से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी कर कहा, "ओपनिंग बल्लेबाज मयंक को भारत के नेट्स सीजन के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त हेल्मेट में गेंद लगी."
बयान में कहा, "बोर्ड की मेडिकल टीम उनका ईलाज कर रही है और कन्कशन टेस्ट किया गया है. उनमें कन्कशन के साइन दिख रहे हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. मयंक स्थिर हैं और मेडिकल टीम की करीबी निगरानी में हैं."
शुभमन के चोटिल होने के बाद भारत पहले से ही ओपनिंग में विकल्प की कमी से जूझ रहा था। शुभमन की जगह पृथ्वी शॉ को लिया गया है जो अभी इंग्लैंड नहीं पहुंचे हैं.