भुवनेश्वर:भारत अंडर-20 राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच शणमुगम वेंकटेश ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने शुरुआती मैच से पहले सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप में सकारात्मक रूप से शुरू करने के महत्व पर जोर दिया. सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में शुरू हुई, जिसमें नेपाल और बांग्लादेश ने क्रमश: मालदीव और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की.
वेंकटेश ने कहा, किसी भी टूर्नामेंट को सकारात्मक रूप से शुरू करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है. यह न केवल आपको किसी भी शुरूआती झटके को दूर करने का आत्मविश्वास देता है, बल्कि यह आपको एक गति भी देता है, जिसे आप आगे बढ़ा सकते हैं. सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप सितंबर में होने वाले एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी के रूप में काम करेगी.