दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC फाइनल से पहले ही न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी था: एलिस्टर कुक - क्रिकेट न्यूज

एलिस्टर कुक ने कहा, "मैंने तथ्यों के आधार पर कहा था कि न्यूजीलैंड की टीम यह मैच जीतेगी. इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज उनके लिए सही तैयारी थी."

India got ahead of themselves vs NZ in WTC final: Alastaire Cook
India got ahead of themselves vs NZ in WTC final: Alastaire Cook

By

Published : Jul 2, 2021, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का कहना है कि न्यूजीलैंड की टीम का पिछले महीने भारत के खिलाफ हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले ही पलड़ा भारी था.

कुक ने कहा, "मैंने तथ्यों के आधार पर कहा था कि न्यूजीलैंड की टीम यह मैच जीतेगी. इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज उनके लिए सही तैयारी थी."

न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था जबकि भारत को खिताबी मुकाबले से पहले बस इंट्रा स्क्वायड मैच खेलने का अवसर मिला था.

कुक ने कहा, "इंट्रा स्क्वायड मैच अच्छा है लेकिन ये अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह नहीं है। पहला घंटा भले ही प्रतिस्पर्धी हो सकता है, लेकिन फिर यह गिरता रहता है."

कुक का मानना है कि फाइनल मुकाबले से पहले भारत का अंतिम एकादश घोषित करना अच्छा संकेत नहीं था.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन द हंड्रेड से हटे

भारत के इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को मूविंग गेंद से कुछ दिक्कतें है जो इंग्लैंड को फायदा देगा.

कुक ने कहा, "भारत एक मजबूत टीम है. अगर गेंद मूव करती है तो भारत हमेशा अपने अवसर भुना सकता है. भारत के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी यूनिट है लेकिन गेंद का मूव करना उनकी कमजोरी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details