नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का कहना है कि न्यूजीलैंड की टीम का पिछले महीने भारत के खिलाफ हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले ही पलड़ा भारी था.
कुक ने कहा, "मैंने तथ्यों के आधार पर कहा था कि न्यूजीलैंड की टीम यह मैच जीतेगी. इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज उनके लिए सही तैयारी थी."
न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था जबकि भारत को खिताबी मुकाबले से पहले बस इंट्रा स्क्वायड मैच खेलने का अवसर मिला था.
कुक ने कहा, "इंट्रा स्क्वायड मैच अच्छा है लेकिन ये अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह नहीं है। पहला घंटा भले ही प्रतिस्पर्धी हो सकता है, लेकिन फिर यह गिरता रहता है."