नई दिल्ली : इंडियन विकेटकीपर बैट्समैन केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसके चलते राहुल को पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद की फटकार का शिकार होना पड़ रहा है. वेंकटेश प्रसाद लगातार पिछले दिनों से केएल राहुल को सोशल मीडिया पर लताड़ लगा रहे हैं. वेंकटेश कभी राहुल को सलाह देते है तो कभी उन पर भड़क जाते हैं. इन सबका कनेक्शन केवल एक बात से है और वो राहुल की खराब परफॉर्मेंस है. अब वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया के जरिए राहुल पर भड़ास निकालते हुए उन्हें इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में रन बनाने के लिए कहा है.
केएल राहुल को टेस्ट में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से खूब ताने सुनने पड़ रहे हैं. नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में राहुल ने कोई खास परफॉर्म नहीं किया. उसके बाद दिल्ली में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी राहुल फ्लॉप ही रहे. इसके बाद भी सिलेक्टर्स ने राहुल पर अपना विश्वास बनाए रखा है. राहुल आगे भी तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में भी खेल सकते हैं. लेकिन राहुल के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा था कि अब उन्हें आगामी दो टेस्ट में मौका नहीं मिलेगा. अब कयास यही लगाए जा रहे हैं कि राहुल पर चयनकर्ता अभी भी अपने भरोसो को बरकरार रखे हुए हैं. इसी बात को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने राहुल पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल के आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैं. इन आकड़ों के जरिए वेंकटेश ने इन खिलाड़ियों से राहुल की तुलना करते हुए बताया है कि इन प्लेयर्स का परफॉर्मेंस इतना भी खराब नहीं था. लेकिन इसके बाद भी इन्हें टीम में मौका नहीं मिला है.