नई दिल्लीःभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है. पहला मैच 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज के लिए इंडिया पहुंच चुकी है. इस बीच टीम इंडिया के लिए खुशी की खबर निकलकर सामने आई है. खबर ये है भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के 2 टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने नेट में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में प्रैक्टिस बॉलिंग शुरू कर दी है. ऐसे में बुमराह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट मैचों में खेल सकते हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह साल 2022 के सितंबर माह से मैदान से दूर हैं. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से कमर दर्द की शिकायत की थी. इस कारण बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2022 दोनों से बाहर हो गए थे.