नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. भारत के लिए ये मैच जीतना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस मैच में जीत हासिल करते ही भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर तो कब्जा कर ही लेगा साथ ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी अपना टिकट कटा लेगा. लेकिन भारत के लिए अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ने ही बेहतर खेल दिखाया है. पहले जानिए हम यहां श्रीलंका का जिक्र क्यों कर रहे हैं.
जानिए क्या है WTC-2023 के फाइनल में पहुंचने का गणित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच अगर भारत हार जाता है या ड्रॉ होता है तो इस स्थिति में भारत को WTC-2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा. अगर इस सीरीज को श्रीलंका 2-0 से जीत लेगा तो भारत की जगह वो फाइनल में पहुंच जाएगा. अहमदाबाद में अगर भारत जीत जाएगा तो उसको फिर श्रीलंका की हार के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा और वह सीधे WTC-2023 के फाइनल में पहुंच जायेगा. बता दें कि इंदौर टेस्ट में भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ही पहुंच गया है.