दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : कहीं टूट न जाए भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना! - ind vs aus

अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने और क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने बेहतर खेल दिखाया है, जो टीम इंडिया के लिए काफी घातक साबित हो सकता है. जानिए कैसे भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के सपना टूट सकता है...

indian captain rohit sharma
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

By

Published : Mar 9, 2023, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. भारत के लिए ये मैच जीतना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस मैच में जीत हासिल करते ही भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर तो कब्जा कर ही लेगा साथ ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी अपना टिकट कटा लेगा. लेकिन भारत के लिए अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ने ही बेहतर खेल दिखाया है. पहले जानिए हम यहां श्रीलंका का जिक्र क्यों कर रहे हैं.

जानिए क्या है WTC-2023 के फाइनल में पहुंचने का गणित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच अगर भारत हार जाता है या ड्रॉ होता है तो इस स्थिति में भारत को WTC-2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा. अगर इस सीरीज को श्रीलंका 2-0 से जीत लेगा तो भारत की जगह वो फाइनल में पहुंच जाएगा. अहमदाबाद में अगर भारत जीत जाएगा तो उसको फिर श्रीलंका की हार के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा और वह सीधे WTC-2023 के फाइनल में पहुंच जायेगा. बता दें कि इंदौर टेस्ट में भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ही पहुंच गया है.

भारत पर मंडराया खतरा
9-13 मार्च के बीच एक टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है और एक अन्य न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में. टीम इंडिया के प्रशंसक इन दोनों मैचों पर नजरें गड़ाएं हुए हैं क्योंकि इन दोनों मैचों के रिजल्ट पर भारत के WTC के फाइनल में पहुंचने का सपना निर्भर करेगा. लेकिन टीम इंडिया का ये सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ने ही शानदार खेल दिखाया है. दोनों टीम अपने-अपने टेस्ट मैच में अच्छी स्थिति में पहुंच गई हैं.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने कुसल मेंडिस (87) और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (50) के शानदार अर्धशतक की मदद से 6 विकेट खोकर 305 रन बना लिए हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी उस्मान ख्वाजा के नाबाद (104) रन की बदौलत 4 विकेट खोकर 255 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. इन दोनों टीमों के बेहतर खेल से भारत पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. टीम इंडिया के लिए अब जरूरी है की वह दूसरे दिन बेहतर खेल का प्रदर्शन करे और ऑस्ट्रेलिया की टीम को जल्द से जल्द आउट कर अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करे. फिर मैच में जीत हासिल कर WTC के फाइनल में प्रवेस करे.

ये भी पढ़ें - IND vs AUS 4th Test Match : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो भारत को जीतना होगा अंतिम मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details