साउथेम्प्टन: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बात की पुष्टि कर दी है किभारतीय क्रिकेट टीम एजेस बाउल पहुंचने के बाद क्वारंटाइन चरण में प्रवेश कर चुकी है.
रिद्धिमान साहा, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने मैदान में ही स्थित अपने कमरों में पहुंचने के साथ ही गुरुवार को एजेस बाउल से अपनी तस्वीरें पहले ही ट्वीट कर दी थीं. BCCI के पुष्टि इसके एक दिन बाद आई है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत से टीम की यात्रा के एक छोटे वीडियो के साथ ट्वीट किया," टीम इंडिया के इंग्लैंड पहुंचने पर रोमांच चरम पर है."
वीडियो में खिलाड़ियों को इंग्लैंड की लंबी यात्रा पर फिल्में देखने के अलावा सोते हुए दिखाया गया है.