नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में मिली हार से टीम इंडिया के फैंस काफी नाराज हैं. फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया इस बार WTC फाइनल जीतकर आईसीसी ट्रॉफी ना जीतने के 10 साल के सूखे को खत्म करेगी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. उम्मीद है इस एक हार से फैंस अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करना जारी रखेंगे. इस साल भारत को काफी क्रिकेट खेलना है. यह वर्ल्ड कप का साल है. अक्टूबर-नवंबर में भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन किया जायेगा. इस खबर में आज हम आपको भारत के जुलाई से दिसम्बर के बीच के क्रिकेट शेड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
- जुलाई-अगस्त 2023 (भारत का वेस्टइंडीज दौरा) : भारतीय टीम को जुलाई में वेस्ट इंडीज का दौरा करना है. 12 जुलाई से 13 अगस्त के बीच टीम इंडिया कैरेबियाई दौरे पर रहेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे. इस दौरा की पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 12-16 जुलाई तक विंडसर पार्क में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से दौरे की शुरुआत होगी. वहीं 13 अगस्त को लॉडरहिल, फ्लोरिडा, यूएसए में खेले जाने वाले 5वें टी20 मैच के बाद दौरे का समापन होगा.
- अगस्त 2023 (भारत का आयरलैंड दौरा) : अगस्त के तीसरे और चौथे सप्ताह में भारतीय टीम को 3 टी20 मैच खेलने के लिए आयरलैंड का दौरा करना है. हालांकि माना जा रहा है कि भारत इस दौरे पर अपनी बी टीम को भेज सकता है.
- सितम्बर 2023 (एशिया कप 2023) : सितम्बर में टीम इंडिया को एशिया कप 2023 में खेलना है. खबरों के अनुसार एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हाइब्रिड मॉडल को मान लिया है. इसके तहत पाकिस्तान एशिया कप के 4 मैच होस्ट करेगा. बाकी के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा, वह पाकिस्तान नहीं जायेगा.
- सितम्बर 2023 (ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा) :वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम सितम्बर में भारत का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी.
- सितम्बर 2023 (अफगानिस्तान का भारत का दौरा) :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद अफगानिस्तान को वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करना था, लेकिन टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इस सीरीज को रीशेड्यूल कर दिया गया. उम्मीद है कि वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज खेलने के लिए अफगानिस्तान सितंबर में भारत का दौरा करेगी. हालांकि यह अभी कंफर्म नहीं है.
- अक्टूबर-नवंबर 2023 (क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023) : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के बीच इस साल भारत में किया जायेगा. इसका शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार 5 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी और 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जायेगा. 15 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने की उम्मीद है.
- नवंबर-दिसम्बर 2023 (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टी20 सीरीज) : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर-दिसम्बर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी.
- दिसम्बर-जनवरी (भारत का साउथ अफ्रीका दौरा) :साल 2023 के आखिर में भारत को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. यह दौरा दिसम्बर से शुरू होगा जो जनवरी 2024 तक चलेगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे.