लंदन:एक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच खेल सकती है. यह एक टेस्ट मैच ओल्ड ट्रेफोर्ड में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के बदले खेला जाएगा जो भारतीय टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रद्द हो गया था.
ऐसा समझा जा सकता है कि इंग्लैंड के 2022 शेड्यूल में यह टेस्ट मैच हो सकता है. इस बारे में चर्चा चल रही है कि इस टेस्ट मैच से 2021 की टेस्ट सीरीज पूरी होगी जिसमें भारत अभी 2-1 से आगे चल रहा है.