नई दिल्ली:भारतीय टीम कल यानी 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है. इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान चुना गया था. लेकिन अब भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है.
बता दें, राहुल चोट के चलते इस पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. केएल राहुल के बाहर होने के बाद एक दूसरे खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंप दी गई है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. पंत आईपीएल में पिछले दो साल से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Ind vs SA T20: विश्व कप को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों को परखने उतरेगा भारत
इस सीरीज को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में लगातार खेलने के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और पेसर जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में राहुल का चोटिल होना जरूर टीम के लिए चिंता की बात है.
यह भी पढ़ें:Mithali Raj Retirement: 22 गज की पिच और 23 साल के सफर को मिताली राज ने कहा अलविदा
बता दें, भारत के पास दिल्ली में लगातार 13 टी-20 जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है. भारत ने लगातार 12 मैच जीते हैं. हालांकि, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की इस रिकॉर्ड को बहुत ज्यादा त्वज्जो नहीं दे रहे. उनकी नजर टी-20 विश्व कप है. ऐसे में वह नए और अनुभवी खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेंगे.