दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SA T-20: टीम इंडिया को झटका...केएल राहुल बाहर, ऋषभ पंत बने कप्तान - Sports News

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान चुने गए केएल राहुल को साइड-स्ट्रेन का सामना करना पड़ा. इसके कारण वह मैचों के लिए अनफिट हो गए हैं. सीरीज के लिए उप-कप्तान नामित ऋषभ पंत को अब कप्तान की जिम्मेदारी दी जाएगी.

Ind vs SA T20 2022  kl rahul ruled out  Ind vs south africa  kl rahul injury  कप्तान केएल राहुल  केएल राहुल को लगी चोट  भारत बनाम साउथ अफ्रीका  खेल समाचार  Cricket News  Sports News
kl-rahul-ruled-out

By

Published : Jun 8, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 6:44 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम कल यानी 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है. इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान चुना गया था. लेकिन अब भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

बता दें, राहुल चोट के चलते इस पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. केएल राहुल के बाहर होने के बाद एक दूसरे खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंप दी गई है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. पंत आईपीएल में पिछले दो साल से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Ind vs SA T20: विश्व कप को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों को परखने उतरेगा भारत

इस सीरीज को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में लगातार खेलने के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और पेसर जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में राहुल का चोटिल होना जरूर टीम के लिए चिंता की बात है.

यह भी पढ़ें:Mithali Raj Retirement: 22 गज की पिच और 23 साल के सफर को मिताली राज ने कहा अलविदा

बता दें, भारत के पास दिल्ली में लगातार 13 टी-20 जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है. भारत ने लगातार 12 मैच जीते हैं. हालांकि, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की इस रिकॉर्ड को बहुत ज्यादा त्वज्जो नहीं दे रहे. उनकी नजर टी-20 विश्व कप है. ऐसे में वह नए और अनुभवी खिलाड़ियों को परखने की कोशिश करेंगे.

बीसीसीआई ने क्या कहा?

बीसीसीआई ने बताया, केएल राहुल को राइट ग्रोइन इंज्युरी (पेट और जांघ के बीच का हिस्सा चोटिल) हुई है. जबकि कुलदीप यादव को नेट प्रैक्टिस में बैटिंग के दौरान राइट हैंड में चोट लगी है. ऐसे में चोट के चलते दोनों प्लेयर सीरीज से बाहर हो गए हैं. सेलेक्शन कमेटी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान नियुक्त किया है.

बता दें, सीरीज से पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को पहले ही आराम दिया गया है. राहुल के चोटिल होने से भारत के टॉप-3 प्लेयर टीम से बाहर हैं. श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव भी स्क्वॉड में नहीं हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

टीम इंडिया:ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

साउथ अफ्रीका:टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन और मार्को जानसेन.

Last Updated : Jun 8, 2022, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details