नई दिल्ली : भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने दूसरे टी20 मैच में अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में युजवेंद्र चहल को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. चहल ने इस मुकाबले में एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने नाम टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने रिकॉर्ड बनाया है. चहल इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 91 विकेट लेने वाले गेंदबाज का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को भी पीछे छोड़ दिया है.
लखनऊ में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच से पहले टी20 में युजवेंद्र चहल के नाम पर 90 विकेट दर्ज थे. चहल इस मैच से पहले भुवनेश्वर कुमार के बराबर थे. लेकिन दूसरे टी20 में चहल एक विकेट झटक कर भुवनेश्वर से आगे निकल गए. इस मुकाबले में उन्होंने 2 ओवर में केवल 4 रन देकर एक विकेट ले लिया. इस दौरान चहल ने एक मेडन ओवर भी फेंका था. उन्होंने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया है. भारतीट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 91 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड बनाया है. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल मैच में अब तक 90 विकेट झटके हैं.
T20 में इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
युजवेंद्र चहल- 74 पारियां में 91 विकेट, 75 टी20 इंटरनेशनल मैच
भुवनेश्वर कुमार- 86 पारियां में 90 विकेट, 87 टी20 इंटरनेशनल मैच