दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs WI 1st Test : भारत की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत, अश्विन ने झटके 12 विकेट, जायसवाल ने जड़ा डेब्यू टेस्ट शतक - रविचंद्रन अश्विन

भारत ने पहले डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज पर पारी और 141 रनों से एक बड़ी जीत हासिल की. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और यशस्वी जायसवाल मैच के हीरो साबित हुए. अश्विन ने मैच में 12 विकेट हासिल किए वहीं अपना पहले टेस्ट खेल रहे जायसवाल ने 171 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.

yashasvi jaiswal and ravichandran ashwin
यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन

By

Published : Jul 15, 2023, 7:22 AM IST

डोमिनिका : भारत और वेस्टइंडीज के बीच विंडसर पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से करारी शिकस्त दी. भारत ने तीसरे दिन ही मैच अपने नाम कर लिया. पूरे मैच पर एक नजर डालें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 150 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नही कर पाए.

इसके बाद भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (103 रन) और अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल (171 रन) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी 5 विकेट खोकर 421 रन के स्कोर पर घोषित की. फिर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को मैच के तीसरे दिन ही 130 रन पर समेटकर पारी और 141 रनों से एक बड़ी जीत हासिल की. भारत के लिए अश्विन और जायसवाल मैच के हीरो रहे.

रविचंद्रन अश्विन ने झटके 12 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन WTC फाइनल 2023 के बाद पहले टेस्ट में ही उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया. अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में कुल 12 विकेट हासिल किए. उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर अकेले दम पर वेस्टइंडीज के बैटिंग लाइन अप को धराशायी कर दिया.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा डेब्यू टेस्ट शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया. शानदार शतक जड़ते हुए जायसवाल डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने. इसके अलावा भी उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. जायसवाल ने 387 गेंद का सामना करते हुए 171 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

IND vs WI : 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच में शतक जड़कर रचा इतिहास, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

Watch : यशस्वी जायसवाल का डेब्यू टेस्ट शतक के बाद ड्रेसिंग रूम में हुआ जोरदार स्वागत, देखिए वायरल वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details