नई दिल्लीःभारतीय महिला टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी ग्रुप मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया दिया है. 95 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम ने 13 ओवर 5 गेंद में ही जीत हासिल कर ली. कप्तान हरमनप्रीत कौर 32 और जेमिमा 42 रन बनाकर नाबाद रहीं. दोनों के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई. अब 2 फरवरी को साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल मैच खेला जाएगा. मैच ईस्ट लंदन में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है.
हालांकि, टीम इंडिया की शराब शुरुआत हुई. भारत का पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा. स्मृति सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद हरलीन देओल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. हालांकि, एक छोर से जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी संभाले रखा. दूसरी तरफ हरमनप्रीत से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. जेमिमा ने 39 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए. इसमें 5 चौके शामिल हैं. जबकि हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए. पारी में उन्होंने 4 चौके जडे़.